11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद इस कपल को सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रीटीज ने बधाई दी. इसमें सिनेमा, राजनीति और उद्योग जगत की कई हस्तियां शामिल हैं. लेकिन दो ऐसे नाम सामने आए जिन्होंने सोशल मीडिया में इस नए जोड़े को विश नहीं किया. ये चर्चा का विषय है.शाहिद कपूर बने एशिया के सबसे सेक्सी मैन, ऋतिक-सलमान सभी को छोड़ा पीछें
सोशल मीडिया में बधाई न देने वालों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम सामने आया. बधाई न देने के मामले को अनुष्का और दीपिका के बीच चल रहे कोल्ड वॉर से जोड़ा जाने लगा.
हालांकि एक रिपोर्ट में दूसरी वजहें सामने आई हैं. ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दीपिका ने सोशल मीडिया पर बधाई नहीं देने की बजाय विराट-अनुष्का को पर्सनली शुभकामना संदेश भेजा. जबकि कथित तौर पर अनुष्का के एक्स रणवीर सिंह की ओर से मैसेज तो नहीं लेकिन अनुष्का विराट की शादी की फोटोज लाइक करने की बात सामने आ रही है.
विरुष्का को अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर तक सभी बड़े सेलेब्स ने न्यूलीवेड कपल को शुभकामनाएं दी. बुधवार की देर रात इस कपल से चुनिंदा बधाई संदेशों पर रिप्लाई भी कर रहे हैं.
क्या अनुष्का दीपिका के बीच कोल्डवार ?
अनुष्का और दीपिका के बीच कोल्ड वार की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में पद्मावाती का पहला लुक रिलीज होने पर जहां सभी ने इसकी तारीफ की थी, वहीं अनुष्का से इसके बारे में पूछे जाने पर बेतुका जवाब दिया था. कहा था, उन्होंने अभी लुक नहीं देख.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद आगे दो अलग-अलग रिसेप्शन होंगे. 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 26 दिसंबर को मुंबई में विराट-अनुष्का की तरह से शादी का रिसेप्शन पार्टी होगी.