जिसे ढूंढा गली गली, वो हनीप्रीत जीरकपुर में मिली और गिरफ्तार करके पुलिस उसे सीधा थाने ले गई। जानिए ‘महलों’ में रहने वाली हनीप्रीत की पहली रात थाने में कैसे कटी। 
अभी-अभी हनीप्रीत ने किया बड़ा खुलासा: कहा- बिलकुल उम्मीद नहीं थी अदालती फैसला होगा उनके खिलाफ
38 दिन तक पुलिस को चकमा देती फिर रही हनीप्रीत का पुलिस को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि हनीप्रीत ही वो शख्स है जो राम रहीम की हमराज है। उसी के सीने में बाबा के सारे राज दफ्न हैं। ऐसे में पुलिस ने हनीप्रीत से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार कर रखी है।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को राम रहीम को रोहतक जेल तक छोड़ने के बाद से हनीप्रीत फरार दी। पंचकूला पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह और हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया था। हनीप्रीत पर राम रहीम को भगाने की साजिश रचने का आरोप भी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features