अपनी फिल्मों में शानदार एक्शन और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने फिल्मों के निर्देशन को लेकर बड़ी बात कही है। रोहित के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री में उनकी फिल्में उनकी जिंदगी से ज्यादा बड़ी है। उन्होंने अपनी फिल्मों में बड़े बजट को लेकर भी बड़ी बात कही है। 
मीडिया से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने बताया है कि उन्हें कम बजट की फिल्म बनाने से डर लगता है। मीडिया की ओर से जब उनसे पूछा गया कि कभी वह कम बजट की फिल्म बनाएंगे..?? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सच कहूं तो मुझे ऐसा करने से डर लगता है, रोहित ने आगे कहा कि अगर छोटी फिल्म की अच्छी स्टोरी होगी तो मैं उसको जरूर प्रोड्यूस करूंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं छोटे बजट की फिल्म नहीं करूंगा।
रोहित शेट्टी ने यह भी कहा कि सिनेमा मेरे लिए मेरी जिंदगी से ज्यादा बड़ा है, लोग मुझे मेरे सिनेमा के कारण मुझे जानते हैैं। मेरे दर्शक मुझे ‘रोहित शेट्टी की फिल्म’ समझकर देखते हैं, इसलिए मैं अपने दर्शकों के साथ धोखा नहीं कर सकता है। पता हो कि रोहित शेट्टी इस समय लेडी सिंघम के तैैयारी में लगे हुए हैं।
रोहित शेट्टी इन दिनों सिंघम की एनीमेटेड सीरिज की तैयारी कर रहे हैं, इस एनीमेटेड सीरिज को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम इन दिनों ‘लिटिल सिंघम’ की तैयारी में भी लगी हुई है। बच्चों पर आधारिक उनकी यह सीरीज 21 अप्रैल को डिस्कवरी किड्स पर प्रसारित की जाएगी। यह फिल्म शेट्टी पिक्चर्स और रिलायंस एनिमेशन के अंतर्गत बनाई जा रहा है।
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी इन दिनों सिंघम के अलावा रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अजय देवगन की तरह रणवीर सिंह भी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में विलेन को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features