आज बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन का 44वां जन्मदिन है. लेकिन इस साल पर अपने जन्मदिन का जश्न नहीं मनाना चाहती हैं. वजह है हाल ही में हुआ उनके पिताजी का निधन.अभी-अभी: सनी लियोन को लेकर हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा….
कुछ समय पहले लंबी बीमारी से जूझने के बाद ऐश्वर्या के पिता का निधन हुआ था. वह उनके काफी करीब थीं. इसी कारण उन्होंने 44वें बर्थडे पर कुछ खास प्लान नहीं किया है. वह सिर्फ अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाएंगी.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, इस साल उन्होंने किसी बड़ी पार्टी का आयोजन नहीं किया है. वह अपने पिता के काफी जुड़ी हुई थीं. वैसे तो वह अपना जन्मदिन ही नहीं मनाना चाहती थीं. लेकिन उनकी मां ने उन्हें समझाया कि उनके पिता अगर होते तो ऐसे खुशी के मौके को यूं ही जाने नहीं देते. इसलिए उन्हें अपना जन्मदिन मनाना चाहिए. ताकि उनके पिता की आत्मा को खुशी मिले.
मां के कहने पर उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए छोटी सी बर्थडे पार्टी रखी है. वहीं खबरें यह भी है कि पार्टी की सारी तैयारियों का जिम्मा अभिषेक ने उठाया है. वह नहीं चाहते हैं कि पार्टी में किसी प्रकार की कोई कमी रहे.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म फन्ने खां नाम में काम कर रही हैं.
वैसे ऐश्वर्या के पिता के निधन की वजह से इस बार अमिताभ बच्चन ने भी अपना 75वां जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाया था. वह अपने बर्थडे के मौके पर मुंबई में नहीं थे. उन्होंने मालदीव में परिवार के साथ इस मौके को सेलिब्रेट किया था.