टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ किया है कि वो बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के दावेदार नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुराग ठाकुर को हटाने के बाद से ही कई लोग उन्हें अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार मान रहे थे।
बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी के सुझाव को खारिज करते हुए गांगुली ने कहा, “मेरा नाम गैरजरूरी रूप से सामने आ रहा है। मैं क्वालीफाई नहीं करता। मैंने बतौर कैब अध्यक्ष सिर्फ एक साल पूरा किया है और दो और साल बचे हैं। मैं इसकी दावेदारी में नहीं हूं।”
उन्होंने कहा, “हमारे पदाधिकारियों की बैठक है, जहां हम भविष्य पर फैसला करेंगे।” गांगुली ने कहा कि कैब 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के आयोजन के बाद ही आम सभा की विशेष बैठक करेगा।
बता दें कि सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों मे गिने जाते हैं। दादा को ‘गॉड ऑफ ऑफसाइड’ भी कहा जाता है।
बता दें कि सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों मे गिने जाते हैं। दादा को ‘गॉड ऑफ ऑफसाइड’ भी कहा जाता है।