...तो इस वजह से विराट ने धोनी के आलोचकों को दिया करारा जवाब

…तो इस वजह से विराट ने धोनी के आलोचकों को दिया करारा जवाब

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में हुए तीसरे टी20 इंटरनेशनल के बाद भी धोनी के भविष्य पर सवाल किया गया, जिस पर कप्तान विराट कोहली भड़क गए। ...तो इस वजह से विराट ने धोनी के आलोचकों को दिया करारा जवाब

सचिन तेंदुलकर ने बताया, रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप में सबसे यादगार मैच कौनसा है

धोनी के संन्यास लेने के सवाल पर भड़कते हुए कोहली ने कहा, ‘पहले तो मुझे ये नहीं समझ आ रहा कि एक व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है। अगर मैं तीन तीन पारियों में फेल हो जाऊंगा तो कोई कुछ नहीं कहेगा क्योंकि मेरी उम्र 35 से अधिक नहीं है। धोनी फिट हैं। उन्होंने सभी फिटनेस टेस्ट पास किए हैं। वो हर तरीके से टीम के लिए योगदान दे रहे हैं।’ 

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में धीमी पारी खेलने के बाद धोनी पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर ने टी20 टीम में धोनी की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद कोहली ने अपने पूर्व कप्तान का बचाव करते हुए ऐसा जवाब दिया था। 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ ने धोनी को लेकर चल रहे विवाद का सुझाव दिया है। गायकवाड़ ने

जहां धोनी वन-डे में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं वहीं टी20 प्रारूप में उनकी अहमियत कम होती दिख रही है। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट गिरना भी इसका सबूत है। टी20 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होना है, जिसे देखते हुए टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को जल्द ही धोनी के भविष्य पर फैसला लेना होगा। 

से बातचीत में कहा, ‘विराट ऐसे कप्तान हैं, जिन्हें खिलाड़ियों से प्रदर्शन की उम्मीद होती है। वो धोनी को तब टीम में जगह नहीं देंगे जब उनकी टीम में कोई अहम भूमिका नहीं हो। मुझे निजी तौर पर लगता है कि अगर धोनी को टी20 इंटरनेशनल में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी मिले तो टीम को फायदा होगा क्योंकि उन्हें क्रीज पर जमने के लिए समय लगता है।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com