संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की प्रेमकहानी से कौन नहीं वाकिफ. बॉलीवुड इंडस्ट्री और बॉलीवुड के सेलेब्स के फैंस सभी को पता है कि संजू बाबा और माधुरी दीक्षित कभी एक दूजे से बहुत प्यार करते थे लेकिन संजू बाबा के जेल जाने से सारा मामला बिगड़ गया और दोनों प्रेमी अलग हो गए. माधुरी जल्द ही मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ में नजर आने वाली है इसी के साथ वह जल्द ही कलर्स चैनल पर आने वाले शो ‘डांस दीवाने’ में जज की भूमिका निभाने वाली है. हाल ही में माधुरी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बहुत सी बातें की. उन्होंने बताया कि उनके करियर में उन्होंने बेटा और साजन जैसी कई फिल्मे की जो उनके लिए अहम रही.
साजन फिल्म को माधुरी ने अपने करियर में सबसे अहम माना क्योंकि उस फिल्म से उनकी इमेज सभी की नजरों में बदल गयी. साजन मूवी करने के पहले तक माधुरी को एक ही किरदार वाली फिल्मे मिलती थी लेकिन जब उन्होंने साजन फिल्म की तो उन्हें अलग-अलग किरदार की फ़िल्में मिलने लगी. साजन फिल्म से जुडी याद को शेयर कर माधुरी ने बताया कि उस वक्त सभी ने संजय दत्त के फिल्म में होने पर यह कहा था कि संजय तो एक्शन हीरो है वह रोमांस नहीं कर पाएंगे लेकिन जब फिल्म आई और दर्शकों ने देखी तो सभी को फिल्म पसंद आई और दोनों की सभी ने तारीफ़ की. आपको पता ही होगा कि माधुरी और संजू बाबा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और दोनों का अफेयर भी कई समय तक सुर्ख़ियों में रहा है लेकिन दोनों अलग हो गए.