युवराज सिंह के फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में जगह नहीं दी गई है। लगातार चयनकर्ताओं की आंखों से ओझल हो रहे युवराज सिंह के करियर पर ताला लगता जा रहा है। उनके फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि उनके चहेते युवराज को इस बार टीम में जगह दी जाएगी पर ऐसा हो नहीं सका। एशेजः ब्रॉड ने तोड़ा इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का हेलमेट, फिर यूं हुआ हंगामा
चयनकर्ताओं ने चार नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। युवराज को जगह नहीं मिली इसकी वजह का भी खुलासा हो गया है। चयन की घोषणा के बाद चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा कि फिटनेस की वजह से युवराज को टीम में मौका नहीं दिया गया है। प्रसाद ने कहा कि युवराज सक्रिय क्रिकेट से भी दूर हैं। उल्लेखनीय है कि आजकल टीम में चयन होने के लिए यो यो टेस्ट में पास होना अनिवार्य है। यो यो टेस्ट में पास होने के बाद ही खिलाड़ी को फिट माना जाता है।
युवराज ने भी कुछ दिन पहले स्वीकार किया था वह इस समय फिट नहीं है। यूनिसेफ के एक कार्यक्रम से इतर युवराज ने कहा था कि मैं फिटनेस टेस्ट में फेल रहा हूं। युवराज सिंह काफी समय से टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है।