…तो ये है दुनिया का वो ‘जादुई पेड़’, जिसे काटने पर निकलता है इंसानों की तरह की खून

दुनिये में कई प्रजाति के पेड़ पौधे मौजूद है. अक्सर ऐसा बोलै जाता है कि पेड़-पौधों में भी जान होती है, वो भी इंसानों की तरह सांस लेते हैं, लेकिन लोग उन्हें काटते वक्त ये सारी बात भूल जाते हैं. अब जरा सोचिए कि अगर आपने कोई पेड़ काटा और उससे इंसानों की तरह की लाल रंग का खून निकलने लगे तो क्या होगा. यकीनन आप ऐसा नजारा देखकर डर ही जाएंगे, क्योंकि इसकी उम्मीद आपने कभी की ही नई होगी. लेकिन हम आपको एक ऐसे ही पेड़ के बारें में बताने जा रहे है. जिसे काटने पर इंसानों की तरह की खून निकलता है. ज्यादातर लोग तो इस पेड़ के बारे में जानते भी नहीं हैं, लेकिन जो जानते हैं वो इसे ‘जादुई’ मानते हैं.

बता दें की दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले इस बेहद ही खास और अनोखे पेड़ को लोग ‘ब्लडवुड ट्री’ के नाम से जानते हैं. इसे और भी कई नामों से जाना जाता है, जैसे कि- किआट मुकवा, मुनिंगा. इसका वैज्ञानिक नाम ‘सेरोकारपस एंगोलेनसिस’ है. यह अनोखा पेड़ मोजाम्बिक, नामीबिया, तंजानिया और जिम्बाब्वे जैसे देशों में भी पाया जाता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि ‘ब्लडवुड ट्री’ को सिर्फ काटने पर ही खून निकलता है. इसकी अगर डाली टूट भी जाती है तो भी उस जगह से खून निकलने लगता है. असल में यह गहरे लाल रंग का एक तरल पदार्थ होता है, जो देखने में बिल्कुल खून जैसा होता है और पेड़ के हिस्से को काटते ही ये पदार्थ बहने लगता है.

जानकारी के लिए बता दें की इस अनोखे पेड़ की लंबाई 12 से 18 मीटर तक होती है. पेड़ के ऊपर पत्तों और टहनियों का आकार इस तरीके से बना होता है जैसे वहां कोई छतरी लगी हो. इसके पत्ते काफी घने होते हैं और इसपर पीले रंग के फूल खिलते हैं. इसकी लकड़ी से काफी महंगे-महंगे फर्नीचर बनाए जाते हैं. इसकी लकड़ी का खासियत ये है कि वो आसानी से मुड़ जाती है और ज्यादा सिकुड़ती भी नहीं है. अक्सर लोग इसे जादुई पेड़ भी मानते हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल दवाई के रूप में भी किया जाता है. यह इंसानों के खून संबंधी बीमारियों को ठीक कर देता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com