त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर करने में शहद होता है बेहद असरदार, जानेंगे अन्य फायदे..
हम में से अधिकांश लोगों ने अपने जीवनकाल में कभी न कभी तो शहद का सेवन किया ही है। फिर चाहे पेय पदार्थों में चीनी जगह हो या खांसी और गले की खराश मिटाने के लिए दवाई के रूप में लेना। शहद का इस्तेमाल खाने के अलावा किन-किन चीजों में किया जाता है, इसके विषय में ज्यादा जागरूकता नहीं है। इसलिए आज हम शहद से आपकी त्वचा को मिलने वाले फायदों के बारे में बात करेंगे।
आयुर्वेद के अनुसार, हमारी त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर करने में शहद बेहद असरदार है। त्वचा का सूखापन कम करना, चेहरे से कील-मुहांसे, दाग-धब्बे साफ करना व त्वचा से झुर्रियां मिटाकर त्वचा को जवां बनाए रखना शहद के कुछ प्रमुख काम हैं। शहद का उत्पादन प्राकृतिक रूप से मधुमक्खियों द्वारा किया जाता है। यह मीठा और चिपचिपा पदार्थ आपके चेहरे के रोम छिद्रों में जमी गंदगी को बाहर निकाल उन्हें साफ करता है, जिसके बाद चेहरे पर मुहांसे होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। अगर आपके चेहरे पर कील-मुहांसे आ भी जाएं तो इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल व एंटी-फंगल तत्व इसे दूर कर त्वचा को बेदाग रखते हैं।