नई दिल्ली: भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को आतिशी अंदाज में 62 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. भारत ने श्रीलंका को जीतने के लिए 200 रनों का हिमालय जितना बड़ा टारगेट दिया, जिसे श्रीलंका टीम कभी भी हासिल नहीं कर पाई. मैच में एक क्षण ऐसा भी आया जब कोच और कप्तान हैरान रह गए. 
जब कोच ने पकड़ा माथा
भारतीय गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत से ही श्रीलंका टीम को झटके देने शुरू कर दिए. भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही गेंद पर विकेट चटका दिया. उन्होंने मैच में बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी पर चरित असलंगा को अंपायर ने आउट दे दिया था. जिस पर श्रीलंका के बैट्समैन ने रिव्यू लिया, जिसके बाद उन्हें नॉटआउट दे दिया गया. रिव्यू देखने के बाद पता चला कि गेंद बैट से लगकर पैड पर लगी है. पैड पर लगने के बाद गेंद काफी देर तक हवा में रही थी, जिसे कोई भी भारतीय फिल्डर कैच नहीं कर पाया. अंपायर के डिसीजन बदलने के बाद रोहित शर्मा मुस्कराते दिखे. वहीं, डग आउट में बैठे कोच राहुल द्रविड़ ने अपना माथा पकड़ लिया.
Annual friendly match #INDvSL pic.twitter.com/FHSVKPj5WX
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) February 24, 2022
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
भारतीय बॉलर्स ने मैच के शुरुआत से कमाल का खेल दिखाया. उनकी गेंदों को खेलना श्रीलंका टीम के लिए ऐसा था. जैसे लोहे के चने चबाना. युजवेंद्र चहल ने अपने तीन ओवर के कोटे में 11 देकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ ही तोड़ दी. उन्होंने अपने दो ओवर के कोटे में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. वहीं, वेंकटेश अय्यर ने 3 ओवर में 2 विकेट, जडेजा ने चार ओवर में 28 देकर 1 विकेट हासिल किया.
किशन-अय्यर ने की विस्फोटक बल्लेबाजी
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने पहले टी20 मैच में खतरनाक बैटिंग करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. ईशान किशन ने क्रीज पर कदम रखते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने 89 रनों की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली की जगह खेल रहे श्रेयस अय्यर ने अंत में आतिशी हॉफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 57 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रनों का योगदान दिया.इन बल्लेबाजों के दम पर ही भारत ने श्रीलंका को 200 रनों का टारगेट दिया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features