मे साई: थाइलैंड के मे साई प्रांत की एक गुफा में फंसे 13 लोगों को बचाने घुंसे थाई नेवी सील के एक रिटायर्ड गोताखोर की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई थी, जिसके बाद दो हफ्ते से फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को बचाए जाने को लेकर कई गंभीर सवाल उठने लगे थे. लेकिन राहत की बात ये है कि इन 13 लोगों में से चार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
पानी बढ़ने की आशंकओं को देखते हुए राहत-बचाव कर्मी बड़े स्तर पर अभियान चला रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक, 12 में से चार बच्चों को निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य चार को निकालने का काम जारी है.
कब क्या हुआ
-
- मे साई के अलग-अलग स्कूलों से आने वाले इन बच्चों की उम्र 11-16 साल के बीच है. वो वाइल्ड बोर नाम की एक लोकल टीम का हिस्सा हैं.
-
- 23 जून को एक फुटबॉल टीम के 12 युवा सदस्य और उनके कोच तब लापता हो गए जब वो प्रैक्टिस के लिए गए थे.
-
- प्रैक्टिस के दौरान ये लोग Tham Luang Nang Non नाम की गुफा देखने गए और भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से वो फंस गए.
-
- इनमें से एक खिलाड़ी की मां ने बेटे के नहीं लौटने के बाद उनके खो जाने की शिकायत दर्ज कराई.
-
- तलाशी अभियान के दौरान खिलाड़ियों के साइकिल और जूते गुफा के बाहर मिले जिससे उनके अंदर होने का आंदज़ा लगाया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया.
-
- 23 जून को खोए बच्चों और कोच को थाई नेवी सील के सदस्यों और ब्रिटिश केव डाइविंग एक्सपर्ट्स ने 03 जुलाई को ढूंढ निकाला.
-
- सभी बच्चे सही सलामत थे, लेकिन वो गुफा के बहुत भीतर चले गए थे जहां बाढ़ का पानी भर जाने की वजह से उनका बाहर आना नामुमकिन था.
-
- गुफा के चार किलोमीटर भीतर उन्हें एक चट्टान के ऊपर पाया गया.
-
- थाई नेवी सील ने बच्चों को पाए जाने का एक वीडियो रिलीज़ किया जिसमें सभी बच्चे अपने फुटबॉल के यूनिफॉर्म में सही सलामत नज़र आए.
-
- बताया गया कि बच्चे कमज़ोर हो गए हैं, लेकिन अभी भी वो अपने बूते चीज़ें करने की स्थिति में हैं.
-
- इनमें से किसी बच्चे को तैरना नहीं आता जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बहुत मुश्किलें आ रही हैं.
-
- सबको खाना, कंबल और फर्स्ट एड किट मुहैया कराई गई है.