शादीशुदा महिला व युवक का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी की जिद पर अड़े तो स्वजन ने इन्कार कर दिया। विवाद थाने तक पहुंचा तो दोनों के स्वजन में मारपीट हो गई। काफी देर चले हंगामे के बाद प्रभारी निरीक्षक ने सहमति बनाकर दोनों का थाने में ही विवाह करा दिया।
बंडा कस्बे के एक मुहल्ला निवासी महिला के पति की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसका मुहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने जब शादी करने का निर्णय लिया तो युवक के स्वजन ने यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि महिला के तीन बच्चे है। दोनों शादी की जिद पर अड़े थे। जिसको लेकर रविवार शाम थाने पहुंच गए। वहां उनके स्वजन भी आ गए।
दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। जिससे अफरा तफरी मच गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार नेकिसी तरह स्थिति को संभाला। उन्होंने दोनों के स्वजन से अलग-अलग बैठकर बात की तो वे शादी के लिए राजी हो गए। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने थाना परिसर में ही बने मंदिर में दोनों की जयमाल डलवाकर शादी करा दी।