थिएटर्स के बाद ओटीटी पर एंट्री मारेगी ‘वेक अप डेड मैन’

जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले सुपरस्टार डैनियल क्रैग बड़े पर्दे पर वापसी करने के पूरी तरह से तैयार हैं। लंबे समय से उनकी अपकमिंग मूवी वेक अप डेड मैन की रिलीज को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। अब मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज का राज खोला गया है।

हैरान करने वाली बात ये है कि थिएटर्स रिलीज के दो सप्ताह बाद ही वेक अप डेड मैन ओटीटी पर एंट्री मारेगी। आइए जानते हैं कि ये मूवी कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी।

ओटीटी पर कब आएगी वेक अप डेड मैन
हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रियान जॉनसन के निर्देशन में बनी वेक अप डेड मैन: ए नाइव्ज आउट मिस्ट्री बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म में से एक है। फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के डिजिटल पार्टनर को लेकर पहले ही एलान हो गया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरफ से वेक अप डेड मैन की ओटीटी रिलीज की घोषणा की गई थी।

अब इसकी तारीख भी सामने आ गई है, जिसके आधार पर 12 दिसंबर को ये हॉलीवुड फिल्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। गौर करें वेक अप डेड मैन 2025 की तरफ तो ये फिल्म साल 2022 में आई ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है। इसके अलावा वेक अप डेड मैन नाइव्स आउट फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी की किस्त है, जो बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। सिर्फ ओटीटी रिलीज डेट ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर हुआ है, जिसमें वेक अप डेड मैन की पूरी स्टार कास्ट एक नजर आ रही है।

थिएटर्स रिलीज और कास्ट की जानकारी
गौर किया जाए अंग्रेजी फिल्म वेक अप डेड मैन की फुल स्टार कास्ट की तरफ तो इसमें डैनियल क्रैग मुख्य भूमिका में मौजूद हैं। जबकि एवेंजर्स फेम कलाकार जेरेमी रेनर लंबे समय बाद इस मूवी के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। इसके अलावा ग्लेन क्लोज, जोश ओ’कॉर्नर और कैली स्पैनी जैसे कई कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।

दूसरी तरफ जिक्र किया जाए वेक अप डेड मैन की थिएटर्स रिलीज की तरफ तो ओटीटी से पहले 26 नवंबर को ये हॉलीवुड फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com