थिएटर्स के बाद OTT पर रिलीज हुई 2 घंटे 40 मिनट की ये फिल्म

साल 2025 में कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सभी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरीं। कुछ फिल्मों ने रिलीज से पहले खूब चर्चा बटोरी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। ऐसी ही एक फिल्म थी तेलुगु भाषा की स्पाई एक्शन थ्रिलर किंगडम (Kingdom) जिसमें विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अभिनय किया था।

जलुाई में सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज
गौतम तिन्ननुरी की जासूसी एक्शन ड्रामा में विजय के अलावा सत्यदेव, भाग्यश्री बोरसे और वेंकटेश मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर पहले बहुत हाइप थी लेकिन दर्शकों से इसे उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म को मिले-जुले रिव्यू प्राप्त हुए। अब रिलीज से एक महीने से भी कम समय पहले फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?
किंगडम 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी। सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक हैंडल ने लिखा, “सोने, ब्लड और आग के साम्राज्य में… राख से एक नया राजा उभर रहा है।” टाइटल संबंधी कुछ दिक्कतों की वजह से किंगडम को हिन्दी में सामराज्य कहा जाएगा।

क्या है किंगडम की कहानी?
किंगडम एक तेलुगु जासूसी एक्शन थ्रिलर है जो एक कांस्टेबल से जासूस बने सूरी (विजय) की कहानी है, जो अपने खोए हुए भाई शिवा (सत्यदेव) की तलाश में श्रीलंका के एक खतरनाक मिशन पर जाने के लिए तैयार हो जाता है। वहां पहुंचकर, सूरी अनजाने में कार्टेल किंग ओडियप्पन (बाबूराज) के बेटे मुरुगन (वेंकटेश) से भिड़ जाता है, जिससे मामला और उलझ जाता है। रास्ते में सूरी की मदद करती है डॉ. मधु (भाग्यश्री), जो उसके प्यार में पड़ जाती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com