थिएटर्स से लेकर OTT तक, बेबी जॉन संग Singham Again का होगा तांडव, रिलीज होंगे ये थ्रिलर

आने वाले समय में ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक एंटरटेनमेंट टॉप लेवल पर रहने वाला है। जिसकी वजह दिसंबर के अपकमिंग वीक में आने वाली फिल्में और वेब सीरीज हैं। जो फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आइए इस लेख में जानते हैं कि आने वाले दिनों में ओटीटी और थिएटर्स में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज रिलीज होंगी। बता दें कि लिस्ट में अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन का नाम भी शामिल हैं।

यो यो हनी सिंह
मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह के जीवन पर बेस्ड डॉक्युमेंट्री फिल्म यो यो हनी सिंह फेमस भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले इसका शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। 20 दिसंबर को यो यो हनी सिंह फेमस को स्ट्रीम किया जाना है।

ठुकरा के मेरा प्यार
इन दिनों मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार काफी चर्चा में बनी हुई है। अब तक सीरीज के 19 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आए हैं। अब इसके अंतिम 4 फाइनल एपिसोड का सभी को इंतजार है, जो शायद 18 दिसंबर से स्ट्रीम कर दिए जाएंगे।

वनवास
गदर 2 की अपार सफलकता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा सुपरस्टार नाना पाटेकर के साथ फिल्म वनवास लेकर आ रहे हैं। इस मूवी को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है। फैमिली ड्रामा मूवी होने के नाते माना जा रहा है कि ये फिल्म ऑडियंस का दिल जीत लेगी। मालूम हो कि 20 दिसंबर वनवास सिनेमाघरोंं में रिलीज होगी।

मुफासा- द लायन किंग
पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद अब द लायन किंग के मेकर्स इसका पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं। जिसे 20 दिसंबर को वर्ल्डवाइड बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इसमें एक बार फिर से आपको हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाह रुख खान की आवाज डबिंग के तौर पर सुनने को मिलेगी।

सी.आई.डी सीजन 2
छोटे पर्दे का मशहूर स्पाई थ्रिलर टीवी शो सी.आई.डी सीजन 2 के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। नए सीजन में एसपी प्रद्युम्न की टीम नए मिशन की गुत्थी सुलझाते हुई नजर आएगी। बता दें कि करीब 6 साल के इंतजार के बाद सी.आई.डी 2 आने वाले 21 दिसंबर से सोनी टीवी चैनल पर हर शुक्रवार और शनिवार को रात बजे से प्रसारित किया जाएगा।

बेबी जॉन
इस महीने की मोस्ट अवेटेड मूवी बेबी जॉन की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ स्टारर ये मूवी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस मूवी में सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा।

सिंघम अगेन
अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रेंट फॉर्मेट में स्ट्रीम कर दी गई है। लेकिन 27 दिसंबर से प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन रखने वाले घर बैठे आसानी से इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे।

भूल भुलैया 3
इस साल दीवाली पर सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश करने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए अपनी कमर कस चुकी है। कार्तिक आर्यन स्टारर इस मूवी को 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com