भारतीय बाजार में फ्रांस की टेलीविजन ब्रांड कंपनी थॉमसन ने एक बार फिर से धमाका करने की ठान ली है. बता दें की थॉमसॉन ने इसी साल भारत तीन नए स्मार्ट टीवी पेश किए थे और वहीं अब कंपनी ने गैर स्मार्ट टीवी के तीन वेरियंट को भारत के बाजार में उतारा है जिनमें 24 इंच, 32 इंच और 50 इंच के टीवी शामिल हैं. तीनों टीवी में 10 वॉट के दो स्पीकर्स लगाए गए हैं.
इन तीनों टीवी को थॉमसन कंपनी ने 24TM2490, 32TM3290 और 50TM5090 नाम दिए हैं. ज्ञात हो की इन तीनों टीवी की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से हो रही है. कीमतों की बात करें तो 24 इंच वाले टीवी की कीमत 8,999 रुपये, 32 इंच वाले टीवी की कीमत 11,499 रुपये और 50 इंच वाले टीवी की कीमत 26,999 रुपये है. बता दें कि यह तीनों टीवी स्मार्ट टीवी नहीं होंगे.
उल्लेखनीय है कि थॉमसन ने हाल ही में अपने स्मार्ट टीवी के लिए नया यूजर इन्टरफेस ‘माई वॉल’ लांच किया है जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि इसमें होम स्क्रीन पर टॉप ट्रेन्डिंग संगीत और बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ वीडियो, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अलग से आईकॉन दिया जायेगा. ‘माई वॉल’ के जरिए उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा वीडियो या फिल्म देखते हुए ऐप से खाना भी ऑर्डर कर बुलवा सकते है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features