दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट जगत को एक से बढ़कर एक फील्डर दिए हैं। सबसे पहले जोंटी रोड्स और हर्शेल गिब्स का दिमाग नाम में आता है। फिर एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसी ने मोर्चा संभाला।
अब इस खास लिस्ट में कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्करम का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने शनिवार को जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में एक शानदार कैच लपककर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के फील्डिंग स्तर को पुख्ता तौर पर साबित किया। 
अब इस खास लिस्ट में कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्करम का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने शनिवार को जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में एक शानदार कैच लपककर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के फील्डिंग स्तर को पुख्ता तौर पर साबित किया। 
टीम इंडिया के खिलाफ चौथे वन-डे में मार्करम ने दर्शनीय कैच लपका और हार्दिक पांड्या को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर किया। भारतीय पारी के 47वें ओवर की अंतिम गेंद पर मार्करम हवा में उछले और एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़कर खतरनाक पांड्या को आउट किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features