दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 'टीम इंडिया को होने वाली हैं ये चिंता सबसे ज्यादा

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ‘टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबतें

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है, जिस पर फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की नजरें टिकी हुई है। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम का साथ देते हुए कहा कि उनमें किसी भी टीम को मात देने की काबिलियत है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 'टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबतें

कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- दक्षिण अफ्रीका में सफल होने के लिए क्या करना होगा

कपिल देव ने एक अवॉर्ड फंक्शन में कहा, ‘मेरे ख्याल से मौजूदा टीम इंडिया ऐसे स्तर पर है, जहां वो किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है। चाहे दक्षिण अफ्रीका हो या फिर ऑस्ट्रेलिया, मेरे ख्याल से हमारे पास ऐसा कप्तान है जो जानता है कि टीम किस तरह काम कर रही है।’ 

53 वर्षीय कपिल को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सिर्फ एक चिंता सता रही है कि अंतिम एकादश में किसे मौका दिया जाएगा। विश्व के महानतम ऑलराउंडरों में से एक कपिल ने कहा, ‘टीम इंडिया के सामने एकमात्र परेशानी अंतिम एकादश चुनने की होगी क्योंकि उसके पास बेंच स्ट्रेंथ भी बेहद मजबूत है।’ 

कपिल देव के यह विचार मौजूदा समय में काफी सटीक नजर आते हैं क्योंकि टीम इंडिया में जिसे भी मौका मिल रहा है, वो बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इशांत शर्मा, रोहित शर्माऔर मुरली विजय को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिला और तीनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित की। 

बहरहाल, टीम इंडिया का पूरा ध्यान फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट पर लगा है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 2 दिसंबर से सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट एक पारी और 239 रन के विशाल अंतर से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com