साउथ कोरिया के बुसान शहर में एक नेता पर जानलेवा हमला हुआ. साउथ कोरिया के विपक्षी नेता ली जे-म्यूंग पर चाकू से हमला किया गया.दरअसल,ली जे-म्यूंग बुसान शहर में नए एयरपोर्ट का मुआयना कर रहे थे.इसी दौरान पत्रकारों से वो बात कर रहे थे. उसी वक्त उनकी गर्दन पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से वार कर दिया.
इस मामले में जानकारी दी गई कि अज्ञात शख्स ने 20-30 सेंटीमीटर लंबे हथियार से हमला कर दिया. लोगों को तब हैरानी ज्यादा हुई, क्योंकि वो पत्रकारों से बात करने में व्यस्त थे.उसी दौरान उनकी गर्दन पर चाकू से हमला किया गया.
साउथ कोरिया की ही एक एजेंसी के मुताबिक, हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया. बता दें कि ली विपक्ष की सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक पार्टी के मुखिया हैं. वे मंगलवार को ही बुसान के गैडियोक द्वीप पर हो रहे नए एयरपोर्ट के निर्माण को देने गए थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features