दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामले फिर हो रहे बेकाबू ,24 घंटों में आए 93,001 नए मामले

दक्षिण कोरिया में कोरोना (Corona in South korea) के मामले एकबार फिर बेकाबू हो गए हैं। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 93,001 नए कोरोना मामले (Corona Update) सामने आए हैं। वहीं अधिकारियों के अनुसार अब कोरोना तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है जिससे संक्रमण की कुल संख्या 16,305,752 हो गई है। वहीं सरकार ने कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ा दी है।

कल के मुकाबले कम आए केस

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार कोरोना मामलों में कल के मुकाबले कम केस मिले हैं। कल 107,916 नए केस सामने आए थे और एक सप्ताह पहले यह आंकड़ा 164,456 पर था। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि कोरोना की लहर कम होने के चलते दैनिक केस लोड में गिरावट आई है, जो अत्यधिक संक्रामक ओमाइक्रोन संस्करण और इसके BA.2 वैरिएंट के प्रसार से प्रेरित था। बता दें कि मार्च के मध्य में यहा कोरोना चरम पर था।

203 लोगों की हुई मौत

नए मामलों में 18 विदेशों से आए लोगों में पाया गया है, वहीं गंभीर मामले वाले संक्रमितों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 20 कम होकर 893 हो गई है। दूसरी ओर 203 लोगों की 24 घंटों में मौत की पुष्टि की गई है जिससे मरने वालों की संख्या 21,092 हो गई। बता दें कि यहां कोरोना वैक्सीन की दो खुराक प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 44,526,471 है जो की कुल जनसंख्या का 86.8 फीसद है। वहीं बूस्टर जैब्स पाने वालों का आंकड़ा 33,008,629 है जो जनसंख्या का 64.3 फीसद है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com