दक्षिण कोरिया में सोमवार को 266 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,665 हो गया है। देश में प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देश में मौत का आंकड़ा 309 तक पहुंच गई है। चीन के वुहान से फैले धातक वायरस से दक्षिण कोरिया के साथ-साथ दुनिया में ताकतवर देश भी परेशान है।
297 मामले राजधानी सियोल से
इन नए मामलों में से 297 मामले सियोल महानगरीय क्षेत्र में सामने आए हैं। इसके अलावा बुसान, ग्वांगजू, दाएजियोन और दाएगू जैसे देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी मामले सामने आए हैं।
बड़े समारोहों पर लगा प्रतिबंध
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़े समारोहों पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं सैर स्थलों, समुद्र तटों और गिरजाघरों को बंद कर दिया है और पेशेवर खेल आयोजनों में लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। बता दें कि लगातार तीसरे दिन देश में संक्रमण के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं।