बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत में एक ऐसी घटना घटी की सभी लोग हैरान रह गए। इस प्रांत के रहने वाले 75 साल के हुआंग मिंगकुआन नाम के बुजुर्ग ने अचानक सांस लेना बंद कर दिया और पूरा शरीर ठंडा पड़ गया।

अब किसानों को गरीब से अमीर बना रही है इस अनार की खेती
मृत समझकर घर में रोना-धोना मच गया और बेटे ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी। सभी तैयारियों के बाद बस जैसे ही उनके ताबूत को लेकर शव यात्रा निकली तो हुआंग अपने ताबूत को खोल कर उठ बैठे और पूछने लगे ‘ये सब क्या हो रहा है।’
मुंहासों से पाना चाहते है छुटकारा तो अपनाये ये 5 योगासन, त्वचा भी खूब चमकेगी
यह सब देख कर पहले तो सब चौंक गए। अपनी इस गलती से सभी ने उनसे माफी भी मांगी।
फिलहाल ये बुजुर्ग स्वस्थ है और अपने घर पर आराम फरमा रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features