लखनऊ , 17 नवम्बर । पुराने नोट के बंद होने व उसके बदलने को लेकर की गयी व्यवस्था भी अब नाकाफी होती दिख रही है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी लोगों को नोट नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं बुधवार को भी शहर के अधिकतर एटीएम काम नहीं बेकार साबित हुए। लोगों का सब्र अब साथ छोडऩे लगा है। मंगलवार को इन्दिरानगर इलाके में नोट बदलने की लाइन से निकल कर जबरन बैंक में घुस रहे दबंगों को जब एक सिपाही ने रोका तो आरोपियों ने सिपाही को बुरी तरह पीटा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। एसओ इन्दिरानगर नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि तकरोही इलाके में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा है। मंगलवार की दोपहर बैंक के बाहर नोट बदलने के लिए लम्बी लाइन लगी थी। इस दौरान पांच युवक बैंक पहुंचे और बिना लाइन के ही अंदर घुसने लगे। इस बीच ड्यूटी पर तैनात सिपाही नरेन्द्र प्रताप ने उन लोगों को लाइन में लगने की बात कही तो सभी दबंग भड़क उठे। आरोपी सिपाही से गाली-गलौज करने लगे। ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने जब दबंगों की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपियों ने सिपाही को बुरी तरह मारपीटा। बैंक के बाहर सिपाही से मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर इन्दिरानगर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस को देख आरोपी वहां से भागने लगे तो पुलिस वालों ने पांच आरोपियों इन्दिरानगर निवासी संतोष वर्मा, अमर वर्मा, दीपक, पवन और अंजनी कश्यप को पकड़ लिया। पीडि़त सिपाही प्रदीप ने सभी आरोपियों के खिलाफ इन्दिरानगर थाने में बलवे व सरकारी कार्य में बाधा डालने व 7 सीएल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है।