दमघोंटू होती जा रही हैं दिल्ली-एनसीआर की हवाएं,सांस लेने में होने लगी दिक्कत

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति मध्यम होने से हवा दमघोंटू होती जा रही है। शुक्रवार को स्मॉग की हल्की चादर नजर आई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में 382 दर्ज किया गया। यह बृहस्पतिवार के मुकाबले 24 सूचकांक अधिक है।

शुक्रवार सुबह से ही हल्का कोहरा छाया रहा, दोपहर बाद भी धूप नहीं खिली। मौसमी कारणों से प्रदूषण के स्तर को बढ़ने का मौका मिला, जिस कारण दस इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में रही। इसके अलावा 23 इलाकों में एक्यूआई 300 के पार व दो इलाकों में खराब श्रेणी में रहा। हवा समग्र रूप से बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। आशंका है कि सोमवार तक स्थिति ऐसी ही रह सकती है।

मौसमी दशाएं प्रतिकूल
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक, शुक्रवार को औसतन छह किमी प्रतिघंटे की गति से हवा पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर चली। वहीं, रविवार को हवा पूर्व से उत्तर-पूर्व की ओर चलेगी। इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सोमवार को हवा उत्तर दिशा से चल सकती है। इससे प्रदूषण के स्तर में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके और क्षेत्र का एक्यूआई

 

  • आनंद विहार 442
  • वजीरपुर 432
  • पंजाबी बाग 431
  • मुंडका 428
  • नेहरू नगर 423
  • पटपड़गंज 418

एनसीआर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर और  एक्यूआई

  • दिल्ली 382
  • गाजियाबाद 328
  • नोएडा 324
  • गुरुग्राम 264
  • ग्रेटर नोएडा 286
  • फरीदाबाद 265
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com