देश में जब भी मुक्केबाजी के मुकाबले बहाल होंगे, तब कोरोना वायरस के वजह से वे दर्शकों के बिना होने वाले है. इसके साथ ही वातानुकूलित जगहों की बजाय अच्छे हवादार स्थानों पर होंगे व 60 साल से अधिक आयु के ऑफिसर प्रतियोगिता स्थल पर नहीं जा सकेंगे. मुक्केबाजी में एक्सरसाइज व प्रतियोगिताओं की बहाली को लेकर 19 पन्ने की मानक संचालन प्रक्रिया में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्वास्थ्य को लेकर वही गाइड लाइन रखे हैं, जिनका सुझाव भारतीय खेल प्राधिकरण ने दिया हुआ है.
बता दें की इसमें एक पन्ना उन प्रोटोकॉल का है, जो राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी स्पर्धायें बहाल होने पर अमल में लाया जाएगा. इसमें बोला गया है की, ”प्रतिस्पर्धाएं दर्शकों के बिना होंगी. सिर्फ सीमित संख्या में महत्वपूर्ण लोगों को ही वहां प्रवेश दिया जाएगा. वॉलिंटियर की संख्या में कटौती होगी.” इसमें बोला गया, ”वातानुकूलित परिसरों से बचे क्योंकि इनसे संक्रमण फैल सकता है. खुले हवादार वेन्यू पर ही स्पर्धाएं होंगी. फिलहाल मुक्केबाजी की कोई स्पर्धा नहीं होनी है लेकिन अक्टूबर नवंबर में बीएफआई राष्ट्रीय टूर्नामेंट कराना चाहता है, जिसके बाद एशियाई चैंपियनशिप होगी.”
जानकारी के लिए बता दें की एक अन्य गाइड लाइन में बोला गया, ”60 वर्ष से अधिक आयु के ऑफिसर प्रतियोगिता स्थल पर नहीं होंगे क्योंकि उनमें संक्रमण का खतरा अधिक होता है. प्रतियोगिताओं के दौरान मुक्केबाजों व अधिकारियों को भिन्न भिन्न कमरे दिए जाएंगे. इसके साथ ही डाइनिंग हॉल नहीं होगा बल्कि पैकेट में लंच व डिनर मिलेगा.”