पोलैंड के स्विनोज़सी के समुंदर किनारे बसे इस शहर में दुनिया का सबसे खतरनाक दलदल है. इसी दलदल में एक सफेद बाज फंस गया, जिसका बचना बिल्कुल मुश्किल है. बाज किनारे से करीब 1 किलोमीटर दूर फंस गया, लेकिन इंसानियत आज भी जिंदा है इसका उदाहरण एक शख्स ने दिया. जब शख्स ने बाज को फंसे हुए देखा तो वह एक किलोमीटर तक दलदल में खिसकते हुए आया और फिर घंटों की मेहनत के बाद बाज को बचा लिया.
पोलैंड के स्विनोज़सी में दुनिया का सबसे खतरनाक दलदल मौजूद है. जिसमें अगर कोई फंस जाए तो उसका उबरना बहुत मुश्किल है. इसी दलदल में न जाने कैसे एक सफेद बाज जाकर फंस गया. वहां घूम रहे एक ड्रोन कैमरे की नजर में वो बाज आ गया. तभी वहां मौजूद एक इंसान ने बाज को बजाने का फैसला किया.
स्विनोज़सी वन विभाग की टीम भी मौके पर जा पहुंची थी. अब सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर दलदल में कौन जाएगा. क्योंकि जिस तरह से उस परिंदे की जान आफत में आ गई थी. वैसे ही दलदल में जाने वाले शख्स के लिए भी दलदल में जाना मौत के मुंह में जाने जैसा था.
फिर भी उस शख्स ने हिम्मत दिखाई और अपने जिस्म से एक लंबी रस्सी बांधकर वो दलदल में जा घुसा. परिंदा किनारे से करीब एक किलोमीटर दूर दलदल के बीच फंसा था. लिहाजा वो शख्स रस्सी बांधकर दलदल में सरकता जा रहा था. वो परिंदे की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहा था.
आखिरकार वो लम्हा भी आ गया, जब वो शख्स बाज के करीब जा पहुंचा. उसने बाज को निकालने की कोशिश की और उसे बाहर की तरफ खींच लिया. फिर उसने अपने साथियों को रस्सी खींचने का इशारा किया और बाज़ को अपने ऊपर बैठा गोद में ले लिया. उसके साथियों ने उसे रस्सी से खींचना शुरू किया.
इस दौरान बाज़ ने कई बार उस इंसान को हाथ और पांव में काटा लेकिन उस शख्स ने हिम्मत नहीं हारी और उस बाज़ को लेकर वो किनारे जा पहुंचा. बाज़ और उसे बचाने वाले जांबाज़ को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. हर कोई उस इंसान की चर्चा कर रहा है, जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना उस बेजुबान को बचा लिया.