तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने हाल ही में बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया था। यह कैंपस प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है।
विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए दलाई लामा ने लिखा कि यह पूर्व में चमकते सूर्य की तरह है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘शैक्षणिक केंद्र के रूप में मूल नालन्दा विश्वविद्यालय पूर्व में सूर्य की भांति चमक उठा।