दर्द चाहे कैसा भी हो व्यक्ति परेशान हो ही जाता है और बात जब दांत के दर्द की हो तो उसे बर्दाश्त करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में दांतों में दर्द से जल्दी छुटकारा पाने के लिए आप इन जबरदस्त उपायों की मदद ले सकते हैं।
लहसुन
लहसुन को नमक में डुबोकर चबाएं, दांतों के दर्द में आराम होगा। रोज सुबह लहसुन की एक कली को चबाने से दांत मजबूत रहते हैं।
प्याज
रोज सुबह एक कच्चा प्याज खाने से भी दांतों के दर्द में आराम मिलता है। डॉक्टरों का मानना है कि हर तीन मिनट पर एक स्लाइस प्याज की खाने से मुंह में मौजूद कीटाणु मर जाते हैं और दर्द में तुरंत आराम मिलता है।
लौंग
दांतों में दर्द हो तो मुंह में लौंग रखने से आराम मिलता है। तेज दर्द के दौरान दर्द वाले हिस्से पर लौंग का तेल लगाना बेहद फायदेमंद है।
टी बैग
गर्म पानी में टी बैग्स रखें और उससे दर्द वाले भाग की सिकाई करें, दांतों के दर्द में आराम मिलेगा।
सरसो का तेल
तीन से चार बूंद सरसों के तेल में एक चुटकी नमक डालकर दांतों व मसूड़ों पर मसाज करें। इससे न सिर्फ दांतों में दर्द से आराम मिलता है बल्कि मसूड़े भी मजबूत होते हैं।