संजू फिल्म में अपने किरदार के लिए सराहना बटोर रहे रणबीर कपूर की इस परफॉर्मेंस को उनके पिता ऋषि कपूर ने भी मजेदार बताया है. लेकिन अब ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में रणबीर को लेकर कहा है कि वह चाहते हैं कि रणबीर अब शादी कर लें और बच्चे पैदा करें.
षि रणबीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि अब वह पहले के मुकाबले एक प्यार करने वाले पिता बन चुके हैं. ऋषि ने बताया कि पहले काम की वजह से वह रणबीर के साथ कम समय बिताते थे.
ऋषि बोले, ‘मैंने कभी अपने बेटे को एक दूसरे की पीठ थपथपाने जैसी आजादी है. हम दोनों के बीच एक महीन पर्दा सा हमेशा रहा है. ये बिल्कुल ऐसे था जैसे हिस्ट्री रिपीट हो रही हो, ऐसा ही रिश्ता मेरा मेरे पिता के साथ था. मैं अब चाहता हूं कि रणबीर शादी कर ले और कुछ बच्चे पैदा कर ले ताकी मैं दादा बनूं और हर चीज को संभालूं.’
ऋषि कपूर ने रणबीर की अगली फिल्म संजू के हिट हो रहे टीजर को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि रणबीर की फिल्म में परफॉर्मेंस की सराहना के लिए उन्हें कई फोन और मैसेज आ रहे हैं. ऋषि ने बताया कि रणवीर शुरू से ही एक अलग करियर ग्राफ बनाना चाहते हैं. कुछ फिल्में उनकी जरूर फ्लॉप हुई हैं जैसे जग्गा जासूस और बॉम्बे वेलवेट लेकिन ऐसा कोई एक्टर नहीं जिसका रिकॉर्ड 100 परसेंट रहा हो.’