Honor ने भारत में मई में अपने दो बजट स्मार्टफोन्स Honor 7A और Honor 7C बाजार में उतारे थे. इनकी कीमत क्रमश: 8,999 और 9,999 रुपये रखी गई थी. हालांकि अब कंपनी ने Honor 7C की कीमत 500 रुपये तक कम कर दी है.
Honor 7C फिलहाल अमेजन इंडिया की साइट पर दो वेरिएंट में उपलब्ध है. ये दो वेरिएंट 3GB रैम /32GB स्टोरेज और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज है. ये डिस्काउंट दोनों ही वेरिएंट्स पर उपलब्ध कराया गया है. अब इनकी कीमत 9,499 रुपये और 11,499 रुपये हो गई है. साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 6 महीने तक नो कॉस्ट EMI का भी विकल्प मिलेगा.
Honor 7C स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor 7C एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड कंपनी के EMUI 8.0 पर चलता है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.99-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB/4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Honor 7C के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे के मौजूद हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है. साथ ही इसके रियर और फ्रंट दोनों कैमरों में पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है.
इस स्मार्टफोन के 32GB/64GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, 3G, 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth 4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो-USB और FM रेडियो मौजूद है. साथ ही इसके रियर में फिंरगप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इन दोनों स्मार्टफोन्स में खास फीचर के तौर पर Histen’s 3D साउंड इफेक्ट, राइड मोड, पार्टी मोड और पेटीएम फिंगरप्रिंट सिंगल टच एक्सेस दिया गया है.