लखनऊ , 29 सितम्बर । एक टेम्पो संचालनक ने फोन कर रिवर बैंक चौकी इंचार्ज को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। आरोपी खुद को एसएसपी मंजिल सैनी का रिश्तेदार बता रहा था। चौकी इंचार्ज ने उसके डीजल टेम्पो के खिलाफ कार्रवाई की थी। धमकी देते के संबंध में चौकी इंचार्ज ने वजीरगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
रिवर बैंक चौकी इंचार्ज अभय कुमार सिंह ने बताया कि उनके इलाके में काफी डीजल वाले टेम्पो चलते थे। उन्होंने कई टेम्पो के खिलाफ कार्रवाई भी की। यहां तक कि उन्होंने रिवर बैंक कालोनी के अंदर से बलरामपुर अस्पताल की तरफ जाने वाले टेम्पो पर भी रोक लगा दी थी। इस कार्रवाई के दौरान चौकी इंचार्ज ने एक टेम्पो संचालक अटल सैनी के टेम्पो के चालन किये। चौकी इंचार्ज की इस कार्रवाई से टेम्पो संचालक बौखला गया। उसने बुधवार को चौकी इंचार्ज को फोन किया। फोन करने के बाद उसने चौकी इंचार्ज से उसके टेम्पो के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कही तो चौकी इंचार्ज ने उसको हिदायत दी कि अगर उनके इलाके में डीजल के टेम्पो चलेंगे तो वह कार्रवाई करेंगे। बस इसी के बाद टेम्पो संचालक अपना आपा खो बैठा और फोन पर ही चौकी इंचार्ज की वर्दी उतरवा लेने की धमकी देने लगा। वह खुद को एसएसपी मंजिल सैनी का रिश्तेदार बता रहा था। उसने चौकी इंचार्ज को 12 घंटे के अंदर एसएसपी के सामने बुलवारकर उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी। धमकी भरे कॉल आने के बाद चौकी इंचार्ज ने इस बारे में अधिकारियों को बताया। इसके बाद चौकी इंचार्ज की ही तहरीर पर आरोपी टेम्पो चालक के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। अभी तक की गयी छानबीन में इस बात का पता चला है कि टेम्पो संचालक बीकेटी का रहने वाला है।