दिनदहाड़े भाजपा विधायक को मारी गयी गोली, अस्पताल में भर्ती

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद में सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा को गुरुवार दोपहर करीब दो बजे हमलावरों ने गोली मार दी। विधायक होली खेलकर अपने साथियों के साथ अपने कार्यालय लौट रहे थे। गोली उनके दाहिने पैर में लगी। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। इस मामले में विधायक के गनर को निलम्बित कर दिया गया है।


विधायक गुरु नानक इंटर कॉलेज की पुलिया के पास पान खाने के लिए अपनी कार से नीचे उतरे और दुकान की तरफ बढ़े। इस बीच कहीं से अचानक गोली चल पड़ी और विधायक का पैर चीरते हुए निकल गई। पैर में गोली लगते ही विधायक गिर गए और बाजार में अफरा- तफरी मच गई। विधायक के समर्थक उनको लेकर तुलसी मेमोरियल अस्पताल पहुंचे।

डॉक्टरों ने विधायक की हालत खतरे से बाहर बताई है। विधायक अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। सूचना पर डीएम शैलेंद्र सिंह और एसपी पूनम ने पहुंचकर विधायक का हाल चाल लिया। एसपी पूनम ने बताया कि इस मामले में गनर को सस्पेंड कर दिया गया है। विधायक को गोली मारने के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विधायक के समर्थकों का कहना है कि हमलावर कार में सवार थे और उन्होंने विधायक को निशाने पर ले कर गोली दागी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com