दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की लीडरशिप को लेकर अपनी राय का किया इजहार, उन्होंने बताया..

पिछले कुछ समय में कई अलग-अलग खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। कभी नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण तो कभी उन्हें ब्रेक देने के चलते शिखर धवन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पांड्या तक को कप्तानी करने का मौका मिला। हालांकि, भारतीट टीम मैनेजमेंट अब चाहेगा कि अगले साल लीडरशिप में ज्यादा बदलाव की जरूरत ना पड़े, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन है। विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर होगा। भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज का ऐलान किया है, जिसमें हार्दिक को टी20 के लिए कप्तान और वनडे के लिए उपकप्तान बनाया गया है। रोहित के अनफिट होने की वजह से सबसे छोटे फॉर्मेट में हार्दिक कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाएंगे। भारत का स्क्वॉड घोषित होने के बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अगले 12 महीनों के लिए कप्तान और उपकप्तान को लेकर भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि रोहित विश्व कप में कप्तान और हार्दिक उपकप्तान होंगे। बता दें कि हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस पहली बार में ही आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही थी और तब उनसे उनकी लीडरशिप क्वालिटी की काफी चर्चा है। उनकी अगुवाई में भारत ने दो टी20 सीरीज खेली हैं, जिसमें टीम अपनी छाप छोड़ में सफल रही। कार्तिक ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा, ‘लीडरशिप निश्चित रूप से मेरी नजर में एक अहम बात है। मुझे लगता है कि यह रोहित और हार्दिक के बीच होगी। ये दोनों बड़े नाम हैं।’ कार्तिक ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि केएल राहुल सफेद गेंद फॉर्मेट के उपकप्तान रहे हैं लेकिन फिर भी मानना है कि हार्दिक का नाम सबसे मजबूत दावेदारों में है। आने वाले 12 महीनों में रोहित और हार्दिक ही कप्तान और उपकप्तान की भूमिका में होंगे। मुझे लगता है कि हार्दिक ने आईपीएल में एक लीडर के रूप में अपना कौशल दिखाया है और ऐसा जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी हो सकता है।’  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com