रात का तापमान दिल्ली में सामान्य से 6 डिग्री ऊपर 33.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले पांच साल में सबसे गर्म रात के रिकॉर्ड के बराबर है। इससे पहले 1 जून, 2012 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री पहुंचा था।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आसमान से लगातार दो दिन से बरसती इस आग से मंगलवार शाम को आंधी-बारिश से राहत मिलने की संभावना है। आंधी-बारिश और कहीं-कहीं ओले पड़ना 8 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश के दो-तीन दौर आएंगे, जिसमें 7 जून को मौसम सबसे ज्यादा खराब होगा।
इस तीन दिन में आंधी की गति 55 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ऊपर भी जा सकती है। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे उत्तर पश्चिम भारत के 50 से 75 फीसदी केंद्रों पर 7-8 जून को आंधी-बारिश और कहीं-कहीं ओले पड़ेंगे।
वहीं, 33-34 डिग्री के बीच चल रहे रात के तापमान में भी 8-9 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है। न्यूनतम तापमान दिल्ली में 25-27 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।
अगले तीन दिन कहां कैसा रहेगा मौसम
– 6 जून की शाम को मौसम बिगड़ेगा। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल गरजने के साथ आंधी-बारिश व ओलावृष्टि। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ आंधी चलेगी, कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।
– 7 जून को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी में बादल गरजने के साथ आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है।
– 8 जून को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि। पंजाब में तेज हवा, तो दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में कहीं-कहीं आंधी-बारिश की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि 8 जून को यूपी में आंधी-बारिश और ओले की संभावना बहुत कम है।