दिन भर ऑफिस में ढेर सारा काम करके जब आप घर लौटते हैं तो किचन और बच्चों की टेंशन एक बार फिर आपको घेर लेती है। जिसके बाद शाम को आपको तनाव और थकान होने लगती है लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे एक प्राणायाम के बारे में जो सिर्फ 10 मिनट में आपकी दिन भर की थकान को छूमंतर कर सकता हैं। 
ये दुनिया का सबसे बड़ा फल, जो ह्रदय और हड्डी दोनों को रखता है स्वस्थ…
नाड़ी शोधन प्राणायाम की खासियत यह है कि इसे करने से व्यक्ति चिंताओं और सिर दर्द की परेशानी से दूर रहता है।
नाड़ी शोधन प्राणायाम को आप न सिर्फ सुबह उठते ही कर सकते हैं बल्कि अपनी सुविधा के मुताबिक ये शाम को या सोने से पहले भी करके मिनटों में आपने तनाव को कम कर सकते हैं।
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले सुखासन या पद्मासन में बैठ जाएं और आंखें बंद कर लें। फिर अपना दाएं हाथ के अंगूठे से नाक के के दाएं छिद्र को बंद कर लें और बाएं छिद्र से भीतर की ओर सांस खीचें।
अब बाएं छिद्र को अंगूठे के बगल वाली दो अंगुलियों से बंद करें। दाएं छिद्र से अंगूठा हटा दें और सांस छोड़ें। अब इसी प्रक्रिया को बाएं छिद्र के साथ दोहराएं। इसे प्रतिदिन 7-10 मिनट तक करने की आदत डालें।
इसे अनुलोम-विलोम प्राणायाम भी कहते हैं। इससे शरीर का रक्त संचार ठीक रहता है और अच्छी नींद आती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features