
लखनऊ ,4 नवम्बर । नेपाल से आकर राजधानी मेें मोमोज की दुकान लगाने वाले एक युवक को आशियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर आशियाना इलाके में 2 नवम्बर को एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया एक लैपटाप, एक टैबलेट व नकदी बरामद की है। सीओ कैण्ट अवनिश मिश्र ने बताया कि बीते 2 नवम्बर को सेक्टर जे में स्थित अजय सिंह की कंस्ट्रक्शन कम्पनी के दफ्तर से चोर दो लैपटाप, दो टैबलेट व 60 हजार रुपये चोरी कर ले गये थे। वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी थी। इस मामले में छानबीन कर रही आशियाना पुलिस ने गुरुवार की रात ईटा मण्डी के पास एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से अजय सिंह के दफ्तर से चोरी किया गया एक लैपटाप, टैबलेट व 5200 रुपये बरामद किये। पकड़े गये आरोपी का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। पूछताछ की गयी तो आरोपी ने अपना नाम नेपात निवासी किशन परिहार और भागे हुए साथी का नाम संतोष बताया। उसने अपने साथी संतोष के साथ आशियान इलाके में तीन से चार अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी का कहना है कि वह मानकनगर स्थित आरडीएसओ कालोनी के पास मोमोज की दुकान लगाता है। दिन में दुकान लगाने के बाद वह रात को बंद घरों में चोरी करता था। अब आशियाना पुलिस फरार आरोपी संतोष की तलाश में जुटी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features