दिलीप कुमार के फैन्स के लिए राहत की खबर आ रही है, कहा जा रहा है कि धीमे धीमे उनकी हालत में सुधार दिख रहा है.बुधवार से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिलीप साहब के किडनी में समस्या बढ़ने और हीमोग्लोबिन गिरने की खबरें आईं थी. इसके बाद से लगातार उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हाने का अपडेट मिल रहा थी लेकिन हालिया जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार की तबीयत पहले से बेहतर हो रही है.
अभी अभी: अभिषेक संग पिता की अस्थियां विसर्जित करने संगम पहुंचीं ऐश्वर्या…
हाल ही में दिलीप कुमार की भतीजी शाहीन ने उनकी तबीयत के बारे में अपडेट देते हुए कहा, ‘युसूफ अंकल को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें IV फ्लुइड दिया गया. उनका प्रोटीन लेवल हाई जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही नीचे आएगा. उनकी उम्र के चलते ये प्रोसेस धीमा है लेकिन उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने कुर्सी पर बैठकर लंच भी किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे.’ इसके अलावा शाहीन ने ट्वीट कर इस बात के लिए भी चेताया कि दिलीप कुमार फिलहाल लीलवती अस्पताल में हैं, उन लोगों की जानकारी पर विश्वास ना करें जो गलत जानकारी देकर पब्लिसिटी कमाना चाह रहे हैं.’
बता दें कि बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाने से पहले यह भी बताया जा रहा था कि दिलीप कुमार कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे. इसी दिन दिलीप कुमार की भतीजी और एक्ट्रेस सायशा की मां शाहीन ने भी ट्वीट कर उनकी तबीयत की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि युसूफ अंकल जल्द ठीक हो जाएंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features