दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे से भी कम समय में मानसून दस्तक देने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) के मुताबिक, मंगलवार से ही तेज झोंकेदार हवा के साथ होने वाली इसी बरसात के बीच बुधवार को मानसून एक्सप्रेस राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी पहुंच जाएगी। पूरे सप्ताह दिल्ली बारिश से भीगती रहेगी। उमस भी खत्म होगी और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान भी गिरकर क्रमश: 33 से 22 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून पूर्व की बारिश मंगलवार को भी जारी रह सकती है। मानसून पश्चिम उत्तर प्रदेश को कवर करते हुए बुधवार तक दिल्ली में दस्तक दे सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली में मानसून के जल्दी आने का कारण पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों में चक्रवातीय दबाव बनना है जो 19 और 20 जून को दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ा था।
यूपी-उत्तराखंड में मंगलवार को पहुंचेगा मानसून
कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक इसने मानसून को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में मदद की। संभावना है कि यह मंगलवार तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों तक पहुंच जाएगा। इसके बाद बुधवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दस्तक दे देगा। मालूम हो कि मौसम विभाग ने इस बार दिल्ली में 103 फीसद तक बारिश का अनुमान जताया है।
दिल्ली की हवा हुई और साफ
उधर मौसम में हुए इन बदलावों के चलते दिल्ली की हवा भी फिलहाल साफ चल रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 92 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषप्रद श्रेणी में रखा जाता है। अनुमान है कि अगले कुछ दिन दिल्ली की हवा साफ-सुथरी ही बनी रहेगी।