मौसम विभाग ने राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इससे तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं, धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका है। इस दौरान हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल सकती है। ऐसे में अधिकतम 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
तेज हवा चलने से प्रदूषण हुआ कम
राजधानी में हवा की गति तेज होने व दिशा बदलने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 145 दर्ज किया गया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को औसत 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गुरुग्राम का सबसे अधिक 198 एक्यूआई रहा। ग्रेटर नोएडा में 164, फरीदाबाद में 154, नोएडा में 153 व गाजियाबाद में 124 एक्यूआई दर्ज किया गया।
राजधानी में हवा की गति तेज होने व दिशा बदलने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 145 दर्ज किया गया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को औसत 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गुरुग्राम का सबसे अधिक 198 एक्यूआई रहा। ग्रेटर नोएडा में 164, फरीदाबाद में 154, नोएडा में 153 व गाजियाबाद में 124 एक्यूआई दर्ज किया गया।