दिल्ली का मुकाबला बैंगलोर से, जानें- कब कहां देख सकेंगे मैच

इंडियन प्रीमियर लीग  2020 (IPL 2020) का 55वां मैच आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। बैंगलोर की टीम 13 में से सात मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली की टीम 13 में से सात मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बाच पहले एक मुकाबला हो चुका है। दिल्ली ने उस मैच में बैंगलोर को 59 रनों से हराया था। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।

टूर्नामेंट के 55वें मैच से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी बातें। कब और कहां देख सकते हैं आज होने वाला यह मुकाबला।

किन टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 55वां मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL 2020 का 55वां मुकाबला खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा IPL 2020 का 55वां मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच होने वाला 55वां मुकाबला अबूधाबी में खेला जाएगा।

कब और कितने बजे खेला जाएगा IPL 2020 का 55वां मुकाबला

टूर्नामेंट का 55वां मुकाबला सोमवार (2 नवंबर 2020) को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा।

कितने बजे होगा IPL 2020 के 55वें मैच में टॉस?

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच आइपीएल 2020 के 55वें मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं IPL 2020 के 55वें मैच का लाइव टेलीकास्ट ?

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच खेले जाने वाले आइपीएल 2020 के 55 वें मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकता है।

कहां देख सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 55 वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच होने वाले 55 वें मैच की Live Streaming आप Hotstar App पर देख सकते हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com