दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एक 22 वर्षीय युवक की खुदकुशी का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह युवक ने सेकंड फ्लोर पर सीढ़ियों की ग्रिल से लटककर आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक हौज खास पुलिस स्टेशन में किसी ने फोन कर यह बताया कि एम्स के इमरजेंसी वार्ड में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. पूछताछ में यह पता चला कि आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम बिट्टू कुमार तिवारी है.
22 वर्षीय बिट्टू बिहार के गोपालगंज के निवासी थे. बीते 5 साल से उनका इलाज चल रहा था. 25 मई को उसे ब्लड क्लॉटिंग के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. युवक लगातार चल रहे लंबे इलाज से परेशान था.
शुक्रवार सुबह सेकेंड फ्लोर की सीढ़ियों की ग्रिल से लटककर युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की मां और बहन पहले से अस्पताल में मौजूद हैं. परिजनों को शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया जाएगा.
अब तक मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.