नई दिल्ली : दिल्ली के चांदनी चौक में मंगलवार को धमाका हुआ है। धमाके में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि धमाका सिलेंडर फटने से हुआ। हालांकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ये आतंकियों की साजिश तो नहीं।
देश की सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार के लिए बड़ा चुनौती बन गई हैं। मोदी सरकार के सामने देश की सुरक्षा को लेकर चुनौतियां कम नहीं हुई हैं।
ताजा मामला पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके हैं। दिल्ली के पुराने इलाकों में से एक चांदनी चौक पर आतंकी साया मंडराने लगा हैं। आईबी के ताज़ा अलर्ट के मुताबिक आतंकी 15 अगस्त के मौके पर पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके को दहलाने की साज़िश रच रहे हैं। आईबी से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल जब देश आज़ादी का जश्न मना रहा होगा, तब आतंकी दिल्ली को दहलाने की साज़िश रच रहे हैं। चांदनी चौक का इलाका काफी घना हैं, ऐसे में वहां आतंकी वारदात को अंजाम देना आसान हैं।