दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार दोपहर ताबड़तोड़ गोली चलाकर दो युवकों की हत्या कर दी। हथियार बंद बदमाश सैलून में घुसकर दोनों को नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। मृतकों की शिनाख्त नांगली सकरावती निवासी सोनू और आशीष के रूप में हुई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने रंजिश की आशंका जताई है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।