पिछले पांच माह से अधिक समय से रेल नेटवर्क से कटा दक्षिण भारत 12 सितंबर से जुड़ जाएगा। रेलवे ने 12 सितंबर से जिन 80 स्पेशल ट्रेनों को चलाने के आदेश दिए हैं। उनमें सात जोड़ी ट्रेन लखनऊ की है। दिल्ली के लिए वीआईपी ट्रेन शताब्दी, एसी स्पेशल और गोरखपुर आनंद विहार हमसफ़र स्पेशल के साथ गोरखपुर यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन की भी शुरुआत होगी।
इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी। दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण रेलवे ने मार्च से ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया था। प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक मई से चलाने के बाद रेलवे ने 13 मई से 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेन शुरू की थी। इनमे एक भी ट्रेन लखनऊ की नही थी। इसके बाद रेलवे ने एक जून से पुष्पक एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस और लखनऊ मेल सहित देश भर में 100 जोड़ी ट्रेन का संचालन शुरू किया। इन ट्रेनों के चलने पर भी दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यो के लिए लखनऊ से कोई सीधी ट्रेन नही थी। लॉक डाउन में यूपी आये प्रवासी श्रमिको का वापस लौटना शुरू हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सीनियर डीसीएम अम्बर प्रताप सिंह ने गोरखपुर यशवंतपुर सहित सात ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा था। जिस पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है।
यह ट्रेन 12 से होंगी शुरू 02003/04 शताब्दी एक्सप्रेस 05007/08 कृषक एक्सप्रेस 02571/72 हमसफर एक्सप्रेस 02591/92 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 05909/10 अवध आसाम एक्सप्रेस 02429/30 लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस 03307/08 किसान एक्सप्रेस
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features