दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का दाम 400 रुपये घटकर 28,850 रुपये रह गया। पिछले 5 दिनों में इसमें 1,250 रुपये की कमी आई है।
 अभी अभी: Jio सिम वालों के लिए आई सबसे बड़ी खबर, ज़रूर पढ़े पूरी ख़बर
अभी अभी: Jio सिम वालों के लिए आई सबसे बड़ी खबर, ज़रूर पढ़े पूरी ख़बर
वैश्विक बाजार में भारी गिरावट तथा स्थानीय मांग कमजोर रहने से सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई। चांदी की कीमत भी 525 रुपये टूटकर 40,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। दोनों कीमती धातुओं में लगातार पांचवें दिन नरमी देखी गई है। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव 400 रुपये टूटकर क्रमश: 28,850 रुपये और 28,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, गिन्नी 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।चांदी तैयार 525 रुपये लुढ़ककर 40,975 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
जिस भारतीय अंतरिक्षयान से सालों से नई हुआ सम्पर्क अब उसको नासा ने तलाश निकाला !
यह चांदी तैयार का 13 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 375 रुपये टूटकर 40,780 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। हालांकि, सिक्कों की मांग बढ़ने से चांदी सिक्का का भाव एक हजार रुपये चढ़कर क्रमश 71,0000: 72,0000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					