दक्षिण जिले की साइबर थाना पुलिस ने जस्ट डायल पर खुद को आरटीओ इंस्पेक्टर व एजेंट बताकर ठगी करने वाले दो जालसाजों अजय मिश्रा और सर्वेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जस्ट डायल पर ‘मिश्रा आरटीओ सर्विसेज’ के नाम से एक प्रोफ़ाइल बनाई थी।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि एक पीड़ित ने दक्षिण जिले के साइबर थाना पुलिस स्टेशन में 11 मई, 2022 को आरटीओ, सराय काले खां, नई दिल्ली को एक अनुरोध भेजकर अपने वाहन के संबंध में डुप्लीकेट एनओसी जारी करने का अनुरोध किया था। इसके बाद 15 मई को 22 को उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को जनकपुरी स्थित आरटीओ कार्यालय में क्लर्क बताया।
आरोपी अजय मिश्रा ने जस्टडायल पर ‘मिश्रा आरटीओ सर्विसेज’ के नाम से पंजीकृत एक प्रोफाइल बनाई थी और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आरोपी जस्ट डायल को 2200 प्रति माह का भुगतान करता था। वे खुद को आरटीओ एजेंट बताकर उन ग्राहकों को कॉल करते थे, जिनकी जानकारी उन्हें वेबसाइट से मिलती थी। इसके बाद ये ग्राहकों को उनकी आवश्यक सुविधा प्रदान करने के नाम पर ठग लेते थे। पैसे सह-अभियुक्त सुमित मेहरा के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिए जाते थे।