नई दिल्ली, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गोवा चुनाव में ढाई महीने का समय बचा है। इस बीच खबर मिली है कि भाजपा अपना मुख्यमंत्री बदलने जा रही है। प्रमोद सावंत से गोवा की जनता दुखी है। वहां प्रमोद सावंत ने कोई काम नही किया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे पहले भाजपा उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री बदल चुकी है। भाजपा ने प्रमोद सावंत की 10 पॉइंट की फैलियर लिस्ट तैयार की है। गोवा में कोरोना मिस मैनेजमेंट इतना अधिक था कि पंचायत को भूमिका निभानी पड़ी। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच खींचतान भी जमकर हुई। बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को रुपए बांटें गए हैं। प्रमोद सावंत की तरफ से कोरोना रिलीफ के नाम पर फेक प्रॉमिस किया गया।
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत वहां युवाओं को जॉब देने में फेल साबित हुए हैं। माइनिंग माफियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। गोवा में लॉ एंड ऑर्डर का हाल बेहाल है। मर्डर और चोरी के केस बढ़ रहे हैं। बिजली-पानी भी महंगा हो गया है। ऐसे में भाजपा फिर मुख्यमंत्री बदले जा रही है। मनीष सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा कि जनता अब वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features