मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत मांगते हुई प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त पेश की। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट में ईडी का पक्ष रहते हुए कहा, पूछताछ के दौरान केजरीवाल सवालों को टालने, गलत जानकारी देने या सूचनाएं छिपाने में लगे रहे।
राजू ने कहा, केजरीवाल से पूछा गया कि नायर कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत के सरकारी निवास में क्यों रह रहा था और सीएम के कैम्प ऑफिस में क्यों काम कर रहा था तो अरविंद केजरीवाल ने इससे अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता उनके कैम्प ऑफिस में कौन लोग काम करते हैं। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि नायर ने आप नेताओं की ओर से शराब घोटाले में साउथ लॉबी से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली। इस लॉबी में बीआरएस नेता के कविता व अन्य शामिल बताए गए हैं।
ईडी पहले यह दावा कर चुकी है कि शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर ने आईफोन के फेसटाइम एप के जरिये समीर महेंद्रू और अरविंद केजरीवाल के बीच वीडियो कॉल करवाई थी। इस कॉल के दौरान केजरीवाल ने महेंद्रू से कहा कि विजय नायर उनका बच्चा है और महेंद्रू उसपर पूरा भरोसा कर सकते हैं। ईडी ने इस घोटाले में कारोबारी समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार किया है। ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना और मुख्य साजिशकर्ता बताया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features