ये ड्रग्स दिल्ली से हरियाणा पंजाब हिमांचल और राजस्थान में सप्लाई की जानी थी। बरामद की गई ड्रग्स में 312.5 किलो मेथमफेटामाइन और 10 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन शामिल है। पुलिस के मुताबिक ड्रग्स को बेचकर मिलने वाले पैसों से भारत में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाना था।

दिल्ली पुलिस ने 1200 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। साथ ही दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स को बेचकर मिलने वाले पैसों से भारत में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाना था।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ड्रग्स की खेप पहले तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई से उत्तर प्रदेश के लखनऊ लगाई गई। फिर वहां से दिल्ली के आनंद विहार में। ये ड्रग्स दिल्ली से हरियाणा, पंजाब, हिमांचल और राजस्थान में सप्लाई की जानी थी। बरामद की गई ड्रग्स में 312.5 किलो मेथमफेटामाइन और 10 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन शामिल है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features